बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सियासत, आए बड़े नेताओं के बयान

Politics Over Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र में आगामी दो महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या हो गई है. उनका राजनीति में अच्छा खासा रसूख था. इस कारण उनकी हत्या के बाद प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Politics Over Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के बांद्रा ईस्ट में शनिवार की देर रात एक बड़ी वारदात में एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी ने तीन बार विधायक के रूप में कार्य किया और महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे. राजनीतिक हलकों में उनका काफी सम्मान था. हाल ही में वह कांग्रेस से इस्तीफा देकर अजित पवार की एनसीपी में शामिल हुए थे. इसी कारण अब उनकी हत्या पर सियासत भी हो रही है. विपक्ष लगातार सरकार को निशाने पर ले रहे हैं और उनकी मौत पर शोक जाहिर कर रहा है.

इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. खासकर मुंबई शहर में बाबा सिद्दीकी की गहरी पकड़ थी, विशेष रूप से मुस्लिम बहुल इलाकों में उनकी मजबूत स्थिति मानी जाती थी. उनकी लोकप्रियता बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक थी. उनकी इफ्तार पार्टियां काफी प्रसिद्ध थीं. विपक्षी दल इस घटना का इस्तेमाल ध्रुवीकरण के लिए कर सकते हैं, जिससे चुनावी माहौल और गरमा सकता है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो