PM Modi: मंत्री एल मुरुगन के आवास पर मना पोंगल का त्योहार, पीएम नरेंद्र मोदी ने पहनी सफेद लुंगी

PM Modi: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोदी पोंगल का पर्व मनाने के दौरान सफेद रंग की लुंगी पहने नजर आ रहे हैं.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • पीएम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैक कोट के साथ सफेद लुंगी पहन रखी है.

PM Modi:  पीएम नरेंद्र मोदी बीते दिनों यानी बुधवार को पोंगल मनाने एल मुरुगन के घर पहुंचे. दरअसल उनकी पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि, मोदी पूजा विधि को सम्पन्न करने के दौरान सफेद रंग की लुंगी पहने नजर आ रहे हैं. बता दें कि, एल मुरुगन दिल्ली में राज्य मंत्री हैं.

पीएम का वीडियो हुआ वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोंगल का त्योहार मनाने के लिए दिल्ली में राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पहुंचे, पीएम ने ब्लैक कोट के साथ सफेद लुंगी पहन रखी है. साथ ही उनके कंधे पर सफेद शॉल दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं पीएम ने सभी को पोंगल पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं. साथ ही पीएम मोदी संग तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित रहीं. 

उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि, तमिलनाडु के प्रत्येक घर में पोंगल का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. पीएम ने आगे कहा कि,  "मेरी कामना है कि सभी के जीवन में भी सुख, समृद्धि और संतोष की धारा का प्रवाह निरंतर होता रहे." 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि, पोंगल पर्व में सबसे महत्वपूर्ण होता है ताजी फसल को भगवान के चरणों में अर्पित करना. उनका कहना है कि, इस मान्यता में अगर देखा जाए, तो हमारे असली अन्नदाता देश के किसान हैं. भारत का प्रत्येक त्योहार किसी न किसी रूप में गांव की परंपरा से ही जुड़ा होता है.

आगे उन्होंने बताया कि, संत तिरुवल्लुवर का कहना है कि, शिक्षित लोग, अच्छी फसल, ईमानदार व्यापारी मिलकर ही राष्ट्र का निर्माण करने में अहम योगदान करते हैं. तमिलनाडु का ये पोंगल त्योहार कृषि से जुड़े लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण रखता है.

calender
14 January 2024, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो