'Poor Lady...', राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण ऐसा क्या बोलीं सोनिया गांधी, जिसपर मच गया बवाल

Sonia Gandhi on President Murmu: संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी की टिप्पणियों से सियासी घमासान मच गया है. राहुल गांधी ने भाषण को "उबाऊ" कहा, जबकि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को "बेचारी महिला" बताते हुए कहा कि वह अंत तक "थक गई थीं".

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sonia Gandhi on President Murmu: संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी की टिप्पणियों से विवाद खड़ा हो गया है. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के भाषण को "उबाऊ" बताया, जबकि सोनिया गांधी ने कहा कि वह अंत तक "थक गई थीं". इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं का कहना है कि यह टिप्पणी भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस की संकीर्ण सोच को दर्शाती है.

राहुल और सोनिया गांधी की टिप्पणी से बढ़ा विवाद

संसद परिसर में जब पत्रकारों ने सोनिया गांधी से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, "बेचारी महिला (Poor Lady), वह बहुत थक गई थीं, बड़ी मुश्किल से बोल पा रही थीं." इससे पहले, राहुल गांधी ने अपनी मां से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति के भाषण को "बोरिंग" करार दिया और कहा कि वे सिर्फ पुरानी बातें दोहरा रही थीं.

राष्ट्रपति ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सरकार "महिला नेतृत्व वाले विकास" (Women-Led Development) को प्राथमिकता दे रही है और नारी शक्ति वंदन अधिनियम इसी दिशा में उठाया गया अहम कदम है. इसके अलावा, उन्होंने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर तेजी से काम करने की बात भी कही.

BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आदिवासी समाज से आने वाली पहली महिला राष्ट्रपति का अपमान कर रही है. उन्होंने ट्वीट किया, "नकली गांधी परिवार यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति उच्च संवैधानिक पद पर आसीन हो. यह अपमान हर भारतीय, हर आदिवासी और हर महिला का अपमान है. देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा."

पप्पू यादव का बयान भी आया सामने

इस पूरे विवाद के बीच, बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति एक स्टांप की तरह हैं. उन्हें बस प्रेम पत्र पढ़ना है."

calender
31 January 2025, 02:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो