Port Blair Airport : पीएम मोदी ने पोर्ट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उदघाटन, बोले सबका विकास मतलब हर क्षेत्र का विकास
PM Modi : पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया.
PM Modi : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह करीब 10.30 बजे यह सौगात दी. इससे पहले पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान नागरिक उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार यह नया टर्मिनल भवन 40,800 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसके निर्माण की लागत 710 करोड़ रुपये है.
पीएम मोदी का संबोधन
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport in Port Blair, via video conferencing. pic.twitter.com/UXKLEk7iaV
— ANI (@ANI) July 18, 2023
पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक मौजूदा टर्मिनल की क्षमता हर रोज 4 हजार पर्यटकों को सेवा प्रदान करने की है. लेकिन नया टर्मिनल से इसकी क्षमता रोजाना करीब 11,000 पर्यटकों के सेवा देने की हो जाएगी. अब एयरपोर्ट पर एक साथ 10 विमान खड़े हो पाएंगे. इसके बाद यहां नए विमानों के लिए रास्ता खुला जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग से यात्रा आसानी और व्यापार करने में आसानी होगी. साथ ही इससे केंद्र शासित राज्यों से कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी.
हमारी सरकार ने दोगुनी स्पीड से विकास हुआ-पीएम मोदी
#WATCH | Delhi: "... With this new terminal in Port Blair, the ease of travel will improve, ease of doing business will improve and the connectivity will also improve...," says PM Modi as he inaugurates the New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport… pic.twitter.com/Hm4Ir4NOvd
— ANI (@ANI) July 18, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि सबका विकास का मतलब है हर क्षेत्र का विकास. उन्होंने कहा दलों की स्वार्थ नीति की वजह से अब तक विकास नहीं हो सका. लेकिन हमारी सरकार ने दोगुनी रफ्तार से विकास किया. साथ ही अंडमान निकोबार में 50,000 घरों में पानी पहुंचाया. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 के बाद अंडमान निकोबार में पर्यटकों की संख्या डबल हुई और ये जगह टूरिस्ट की फेवरेट जगह बन गई है.