370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बदलाव की लहर, अब नहीं है खून की नदियां बहने की हिम्मत!- अमित शाह

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब शांति और विकास के नए रास्ते खुले हैं. पत्थरबाजी कम हुई, आतंकवादी घटनाएं 92% तक घट गईं और पर्यटन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई. 33 साल बाद घाटी में नाइट शो चले, ताजिया के जुलूस निकले और लोगों को आरक्षण मिला. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "370 हटने से तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई है." जानिए जम्मू-कश्मीर में और क्या बदल चुका है?

Aprajita
Edited By: Aprajita

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति और बदलावों पर जोरदार बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अनुच्छेद 370 और 35A हटाया गया था, तब कई लोगों ने कहा था कि "खून की नदियां बह जाएंगी.'' लेकिन सच्चाई ये है कि वहां अब किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं है. अमित शाह ने बताया कि घाटी में पहले के मुकाबले आतंकवाद और पत्थरबाजी जैसी घटनाएं काफी हद तक खत्म हो गई हैं.

33 साल बाद थियेटर में नाइट शो, पर्यटन ने तोड़े रिकॉर्ड

370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कई ऐतिहासिक बदलाव हुए. अमित शाह ने बताया कि 33 साल बाद घाटी के थिएटर्स में नाइट शो शुरू हुआ है और ताजिया के जुलूस भी निकले हैं. वहीं, 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा पर्यटक एक साल में कश्मीर पहुंचे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

घाटी में एरिया डोमिनेशन बढ़ा और शांति लौटी

गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब शांति है और सुरक्षा बलों ने एरिया डोमिनेशन को बढ़ाकर आतंकवाद पर शिकंजा कसा है. नतीजा ये हुआ कि आतंकवादी घटनाएं 92 फीसदी तक कम हो गई हैं.

हर घर तिरंगा और विकास की नई लहर

अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में 'हर घर तिरंगा' अभियान सफल रहा. लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया और श्रीनगर में फॉर्मूला-4 कार रेसिंग जैसे बड़े आयोजन भी हुए. साथ ही, पहाड़ी, गुर्जर, बकरवाल और वाल्मीकि समुदायों को आरक्षण का लाभ मिला.

विस्थापितों को मिला हक और भारी निवेश

370 हटने के बाद विस्थापित परिवारों को न्याय मिला. पाकिस्तान से आए विस्थापितों और घाटी से बाहर गए लोगों के लिए सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया. इसके अलावा, घाटी में 1 लाख 19 हजार करोड़ का निवेश हुआ है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं.

'तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई'

कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, "370 हटने से तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हो गई है. अब कश्मीर विकास और शांति के रास्ते पर चल रहा है." उन्होंने कहा कि जो सवाल करते हैं कि 370 हटाने से क्या बदला, उन्हें ये बदलाव साफ नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी पर तंज

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "54 साल के युवा हवा में बातें करते हैं कि संविधान बदल देंगे." उन्होंने बताया कि संविधान में परिवर्तन का प्रावधान पहले से ही है और 16 साल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कुल 22 बार संविधान में संशोधन किए हैं.

कश्मीर में शांति और विकास की नई कहानी

370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात पहले से काफी बेहतर हुए हैं. पर्यटन में रिकॉर्ड वृद्धि, आतंकवाद में गिरावट, थियेटर में नाइट शो और नई विकास योजनाएं इस बात का सबूत हैं कि अब घाटी विकास की राह पर आगे बढ़ रही है. अमित शाह के बयान से साफ हो गया कि सरकार जम्मू-कश्मीर को एक नई पहचान देने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

calender
17 December 2024, 10:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो