BJP-BJD में Potato Politics: आलू को लेकर क्यों भिड़ी हुईं हैं दो पार्टियां?

Odisha News: ओडिशा के कोरापुट जिले में आलू की खेती करने वाले किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. यहां पर आलू के बीज के लिए किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं इसी बीच ओडिशा में इन दिनों ‘पोटैटो पॉलिटिक्स’ छिड़ी हुई है. यहां आलू सप्लाई में कमी के चलते दाम आसमान छू रहे हैं. हालत ऐसी हो गई है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में ममता दीदी से गुहार लगा रहे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Odisha News: ओडिशा के कोरापुट जिले में आलू की खेती करने वाले किसान इन दिनों खासे परेशान हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार यहां पर सीमांत किसानों को इन दिनों आलू के बीज के लिए परेशान होना पड़ रहा है. कृषि विभाग की तरफ से पिछले दिनों कोरापुट जिले में आलू की खेती का रकबा 1,900 हेक्टेयर से बढ़ाकर 4,000 हेक्टेयर कर दिया था.

इसी को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में ममता दीदी से गुहार लगा रहा है. भाजपा और बीजू जनता दल के बीच रेस लगी हुई है कि कौन ममता बनर्जी तक अपनी बात पहले पहुंचाएगा.

ममता बनर्जी को लिखा लेटर

विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आलू की बढ़ती कीमत के लिए ममता बनर्जी को लेटर लिखा. इसमें उन्होंने पर्याप्त आलू सप्लाई के लिए कहा है. पटनायक ने लेटर में लिखा है कि बारिश के चलते ओडिशा में आलू सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है. इसके चलते दाम बहुत ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं, जिससे आम लोगों को समस्या हो रही है. इसके एक दिन बाद ही ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी खुद ममता बनर्जी से जाकर मिले. नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक से इतर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मामले पर ध्यान देने के लिए कहा.

हड़ताल पर आलू व्यापारी

पश्चिम बंगाल में आलू व्यापारी इन दिनों हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उन्होंने प्रदेश की पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इससे पश्चिम बंगाल में भी आलू के दाम बढ़ गए हैं. आलू के दाम पर नियंत्रण के लिए पश्चिम बंगाल ने अन्य राज्यों में सप्लाई रोक दी है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल देश के सबसे बड़े आलू उत्पादकों में शामिल है. भारत सरकार के एग्री एक्सचेंज ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक 2021-22 में पश्चिम बंगाल का आलू उत्पादन में शेयर 23.51 रहा है. उत्तर प्रदेश के 29.65 परसेंट के साथ इस मामले में आगे है.

आलू के दाम आसमान छू रहे

आलू की सप्लाई में कमी होने से ओडिशा में इसके दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. सरकार ने आदेश दिया है कि आलू 32 रुपए प्रति किलो से ज्यादा दाम पर नहीं बेचे जाने चाहिए. लेकिन फुटकर बाजार में यह 50 से 55 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. ओडिशा की फूड सप्लाई और कंज्यूमर वेलफेयर मिनिस्टर चंद्रा पात्रा ने कहा कि दोनों प्रदेशों की सरकार सप्लाई को सुचारू रूप से जारी रखने के प्रयास में लगी हुई है.

calender
28 July 2024, 11:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो