'बंदूक की नोक पर उतरवाए कपड़े...', प्रज्वल रेवन्ना की शिकार पीड़िता ने सुनाई आपबीती
Prajwal Revanna Video: प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो जब से वायरल हुए हैं तभी से कर्नाटक की राजनीति में भूचाल आ गया है, साथ ही इस केस मे रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
Prajwal Revanna Video: कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस स्कैंडल की हजारों लड़कियां शिकार हुईं हैं, जो धीरे धीरे सामने आ रही हैं और अपने साथ हुई ज्यादती पर खुलकर बात कर रही हैं. बेंगलुरु में 1 मई को एक 44 साल की महिला राजनीतिक कार्यकर्ता ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था. इस सेक्स स्कैंडल की शिकार हुई उसी महिला ने अपनी आपबीती सुनाई है. जो वीडियो वायरल हुईं थी उनकी संख्या 3 हजार से ज्यादा बताई गई, जिसमें कई जगह प्रज्वल भी नजर आए हैं.
महिला ने सुनाई आपबीती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिला ने बताया कि ''प्रज्वल रेवन्ना ने उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी.'' महिला ने बताया कि जो वो उसके साथ कर रहा है वो करने देगी तो उसका पति जिंदा रहेगा, सहयोग नहीं किया तो वो दोनों को जान से मार देगा.'' महिला ने आरोप लगाया कि प्रज्वल ने उसके साथ दुष्कर्म करते वक्त उसको अपने फोन में रिकॉर्ड किया, जिसके जरिए वो महिला को ब्लैकमेल करता था.
कैसे मिली प्रज्वल से?
पीड़ित महिला ने बताया कि वो प्रज्वल से 2021 में मिली थी. उस दौरान वो कुछ लड़कियों को हॉस्टल में सीट दिलाने की बात करनी थी. महिला ने शिकायत में लिखा कि पहले दिन तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाई, फिर अगले दिन आने के लिए बोला गया. अगले दिन जब पीड़िता मिलने पहुंची तब प्रज्वल ने उनको अपने कमरे में बुलाया और कमरा अंदर से बंद कर दिया. इसका महिला ने काफी विरोध किया.
बंदूक की दी धमकी
महिला ने बताया कि प्रज्वल ने जबरन मेरे कपड़े उतरवाए, मेंने जब इसका विरोध किया तो उसने कहा कि उसके पास बंदूक है, अगर बात नहीं मानी तो उसके पति को जान से मार देगा. इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो भी बनाई. इसी वीडियो के आधार पर वो महिला को धमकाता था.