Prajwal Revanna News: जल्द पकड़ा जाएगा प्रज्वल रेवन्ना, जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, जानें किसके लिए होता है जारी

सांसद प्रज्वल रेवन्ना को विदेश में गिरफ्तार करने के लिए नई बैटल लाइन तैयार की गई है. यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है. सांसद प्रज्वल रेवन्ना और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

Prajwal Revanna News: सांसद प्रज्वल रेवन्ना को विदेश में गिरफ्तार करने के लिए नई बैटल लाइन तैयार की गई है. यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है. सांसद प्रज्वल रेवन्ना और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है. अब पता चला है कि एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने जा रही है. 

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना एसआईटी के गठन से पहले ही विदेश भाग गए थे, इसलिए एसआईटी ने कोर्ट वारंट के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का फैसला किया है. फिलहाल प्रज्वल रेवन्ना विदेश में हैं और ऐसी आशंका है कि वह किसी दूसरी जगह की यात्रा कर फरार हो गए हैं. ऐसा लगता है कि एसआईटी ने इसी के तहत रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की योजना बनाई है.

रेड कॉर्नर नोटिस क्यों?

लुक आउट नोटिस केवल हमारे देश के भीतर ही लागू किया जाता है. लुक आउट नोटिस केवल हमारे देश के सभी हवाई अड्डों पर ही भेजा जा सकता है. लेकिन विदेशी हवाई अड्डों पर लुक आउट नोटिस नहीं दिया जा सकता. विदेशी हवाई अड्डों को सचेत करने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करना पड़ता है. इसलिए कोर्ट से वारंट लेकर और सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क कर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी की गई है.

ऐसे गिरफ्तार किए जाते हैं आरोपी

रेड कॉर्नर नोटिस होने पर आरोपी को इंटरपोल के जरिए गिरफ्तार किया जा सकता है. जब किसी को एक देश से दूसरे देश जाना होता है तो एयरपोर्ट इमीग्रेशन पर पासपोर्ट की जांच की जाती है. ऐसे में अगर रेड कॉर्नर नोटिस जारी होता है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी आरोपी को तुरंत हिरासत में ले सकती है.इंटरपोल के जरिए सीबीआई को सूचना दी जाती है और वहां से जांच टीमों को सूचना भेज दी जाती है. वहां से एसआईटी को जानकारी दी जाएगी और अधिकारी वहां जाकर गिरफ्तारी कर सकते हैं. यह रेड कॉर्नर नोटिस विदेश में गिरफ्तारी में मदद करता है. 

आरोपी प्रज्जलव रेवन्ना के पिता के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. तीन नोटिस के बावजूद एचडी रेवन्ना के सुनवाई में शामिल न होने की वजह से एसआईटी लुकआउट नोटिस लागू किया गया था प्रज्वल रेवन्ना के बाद एचडी रेवन्ना पर भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.
 

Topics

calender
04 May 2024, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो