Prakashi Tomar Hospitalised : जानिए डॉक्टर ने क्या कहा शूटर दादी’ की सेहत को लेकर ?

Prakashi Tomar Hospitalised : देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली और शूटर दादी Prakashi Tomar की तबीयत काफी बिगड़ती जा रही है.

Prakashi Tomar Hospitalised : देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली और शूटर दादी Prakashi Tomar की तबीयत काफी बिगड़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के बागपत की शान Prakashi Tomar की हालत लगातार खराब हो रही है. बता दें कि शूटर दादी पहले बुखार की चपेत में आईं थी. जिसके बाद से उनकी हालत में सुधार नहीं दिख रहा. उनका नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज तल रहा था. फिर उन्हें कैलाश हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया गया. 

बताया जा रहा है कि शूटर दादी को BP और Infection की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह इस समय ICU में भर्ती हैं. डॉक्टर्स ने कहा कि वह प्रकाशी हैदर संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. इसके अलावा वह एनिमिया, सप्टीसिमिया, UTI से भी पीड़ित हैं. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो