Prashant Kishor Detained: बिहार में इस समय बढ़ते सियासत के बीच जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर को लगातार चार दिनों के अनशन के बाद तड़के 4 बजे पुलिस ने हिरासत में लिया.
स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति
आपको बता दें कि डॉक्टर लाल पांडेय के अनुसार, प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य जांच के दौरान सामान्य था, लेकिन लंबे अनशन के कारण उनकी स्थिति बिगड़ सकती थी.
परीक्षा विवाद और छात्रों का विरोध
वहीं आपको बताते चले कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगे थे. 13 दिसंबर को पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैली थी. इस कारण कई छात्रों ने विरोध करते हुए परीक्षा का बहिष्कार किया था.
पुनर्परीक्षा का आयोजन
इसके अलावा आपको बता दें कि बीपीएससी ने बापू भवन केंद्र पर पुनः परीक्षा आयोजित की. 6 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई. हालांकि, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. First Updated : Monday, 06 January 2025