प्रवेश वर्मा, आशीष सूद और कपिल मिश्रा... सीएम रेखा गुप्ता के साथ ये नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, सामने आई लिस्ट

गृह मंत्राल ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की सलाह पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को मंत्री के रूप में नियुक्त किया है. ये सभी विधायक विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता के साथ रामलीला मैदान में शपथग्रहण करेंगे. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उनकी कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के भी नेता शामिल होंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली को विधानसभा चुनाव के नतीजों के 15 दिनों बाद अपना सीएम मिलने जा रहा है. राजधानी के रामलीला मैदान में नई 12 बजे नई सरकार का शपथग्रहण होगा. एलजी वीके सक्सेना रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही प्रवेश वर्मा समेत 6 कैबिनेट मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसको लेकर गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. 

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की सलाह पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को मंत्री के रूप में नियुक्त किया है. ये सभी विधायक विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता के साथ रामलीला मैदान में शपथग्रहण करेंगे. 

रेखा गुप्ता चुनी गईं विधायक दल की नेता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी बुधवार 19 फरवरी को दिल्ली प्रदेश ऑफिस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ ने हिस्सा लिया. विधायकों की मीटिंग में रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम चुना गया, जिसके बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ.

एनडीए लीडरशिप होगी शामिल

दिल्ली में होने वाले शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उनकी कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के भी नेता शामिल होंगे. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण, महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार, आरएलडी के जयंत चौधरी, जेडीयू से ललन सिंह समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं.

किसानों और साधु-संतों को भी भेजा न्योता

इसके अलावा, कई बॉलीवुड हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. उद्योग जगत से लेकर कुछ देशों के राजदूत, किसानों, ऑटो रिक्शा ड्राइवरों, महिलाएं और साधु संतों को भी शपथग्रहण का न्योता भेजा गया है. 

कई चर्चित चेहरे हारे चुनाव

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर AAP को सत्ता से बाहर कर दिया है. अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 10 साल लगातार शासन किया है. इतना ही नहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई चर्चित चेहरे चुनाव हार गए. इनमें मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, राखी बिड़ला समेत कई नाम शामिल हैं.

बीजेपी ने आप को किया सत्ता से बाहर

गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हुए थे और 8 फरवरी को चुनावों के नतीजे सामने आए थे, इन नतीजों ने बीजेपी को खुश कर दिया. राजधानी में 27 साल बाद कमल खिला. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की, जबकि राजधानी में 10 साल तक शासन करने वाली AAP सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई. वहीं कांग्रेस के खाते में एक बार फिर जीरो सीट आई है.

calender
20 February 2025, 09:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag