G-20 Summit : दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर तैयारी शुरू, मेहमानों को परोसे जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

G-20 Meeting : जी-20 कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे. इसमें मोटे अनाज के बने पकवान, लिट्टी-चोखा, गोलगप्पे जैसे कई चीजें शामिल हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

G-20 Meeting In Delhi : भारत इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. इस सम्मेलन के तहत देश के अलग-अलग राज्यों में जी-20 बैठकें आयोजित की जा रही है. अब दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी-20 सम्मेलन होने वाला है. इसको लेकर आज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल की. इस कार्यक्रम में 30 देश शामिल होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति समेत कई बड़े दिग्गज शिरकत करेंगे. जी-20 कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे. लगभग 500 मेन्यू व्यंजनों का एक मेन्यू तैयार किया गया है.

मेहमानों के लिए मेन्यू कार्ड

इसमें मोटे अनाज के बने पकवान, लिट्टी-चोखा, गोलगप्पे जैसे कई चीजें शामिल हैं. इसके अलावा दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, उत्तपम और इडली, बंगाली रसगुल्ले, मसाला डोसा, जलेबी, दही भल्ले, समोसे, भेलपुरी आदि शामिल हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!