G20 Summit: G20 समिट की तैयारी पूरी, होटल के कमरे हुए बुलेटप्रूफ, सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम
G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां ज़ोरों से तल रही हैं. समिट में हिस्सा लेने आ रहे मेहमानों की सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए गए हैं, होटलों के कमरे भी बुलेटप्रूफ कराए गए.
हाइलाइट
- जी-20 शिखर सम्मेलन में 29 देश लेंगे हिस्सा
- कुछ कमरों की खिड़कियों में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए
G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया जा रहा है. जिन होटलों में मेहमान रुकेंगे उनके कमरों के शीशे भी बुलेटप्रूफ करवा दिए गए हैं. सभी एजेंसियां पिछले 15 दिनों से होटलों का लगातार निरीक्षण कर रही हैं. दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में 29 देश हिस्सा लेंगे.
पिछले कुछ दिनों से देश की सुरक्षा एजेंसियां लगातार होटलों का निरीक्षण कर रही हैं. जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे उनको आज से सुरक्षा यूनिट अपने कब्जे में लेना शुरू कर देंगी.
कुछ कमरे हुए बुलेटप्रूफ
इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है. इसके लिए जिन होटलों में वो रुकेंगे उनके कमरों के शीशे बुलेटप्रूफ करवा दिए गए हैं. ये कमरे अमेरिका आदि कुछ प्रमुखों देशों के राष्ट्राध्यक्षों को दिए जाएंगे.
होटल की छत पर उतारा गया हेलीकॉप्टर
नेताओं की सिक्योरिटी को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी ना रह जाए, इसलिए सुरक्षा यूनिट ने सभी केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके लिए होटल की छत पर सुबह करीब 11.30 बजे हेलीकॉप्टर उतारने की प्रक्टिस की गई. हांलाकि पुलिस अधिकारी का कहना है कि नई दिल्ली के किसी भी होटल पर हेलीपैड नहीं बनाया गया है, ये सिर्फ ट्रायल के तौर पर किया गया है.
सिक्योरिटी के तहत चल रहा अभ्यास
हालह ही में दिल्ली में कुछ इलाकों के लिए ट्रेफिक एडवाइज़री भी जारी की गई है. जिसमें सेना के रिहर्सल का वक्त दिया गया है. इसके साथ ही होटल मेरिडियन की छत पर जो हेलीकाप्टर लैंड कराया गया है, उसका उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति में वहां पर रुके हुए लोगों को आसानी से निकाला जा सके. दूसरी तरफ प्रगति मैदान, एयरोसिटी, रायसीना रोड और अन्य प्रमुख स्थानों पर दिल्ली पुलिस, भारतीय वायु सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का संयुक्त अभ्यास चल रहा है.