राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को दिलाई केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पद की शपथ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को पद की शपथ दिलाई।
हाइलाइट
- राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को दिलाई केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पद की शपथ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को पद की शपथ दिलाई। इस शपथ समारोह के दौरान भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थिति रहे।
President Droupadi Murmu administered the Oath of Office to the Central Vigilance Commissioner (CVC) Shri Praveen Kumar Srivastava at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/B5BTtFtiUk
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 29, 2023
ख़बरों के मुताबिक, "आज सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष शपथ ली और उस पर हस्ताक्षर किए।"
श्रीवास्तव असम-मेघालय कैडर के 1988-बैच (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह पिछले साल 31 जनवरी को सचिव (समन्वय), कैबिनेट सचिवालय के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।