President Murmu Odisha Visit: ओडिशा में आज करेंगी राष्ट्रपति मुर्म दौरा, 3 नई ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी

President Murmu Odisha Visit: ओडिशा में आज राष्ट्रपति मुर्म दौरा करने वाली हैं इसी के साथ वह तीन नई ट्रेनों को भी हरी दिखायेंगी. राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में राज्यपाल भी शामिल हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म मंगलवार यानी आज सुबह बदामपहाड़ स्टेशन से तीनों ट्रेनों को हरी झंडी देखाकर उन्हें रवाना करेंगी.

President Murmu Odisha Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म मंगलवार यानी आज सुबह बदामपहाड़ स्टेशन से तीनों ट्रेनों को हरी झंडी देखाकर उन्हें रवाना करेंगी.साथ ही इस कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल में शामिल होने जा रहे हैं, राष्ट्रपति बनने के बाद दूसरी बार पने पैतृक गांव पहुंच रही हैं.

कार्यक्रम में शामिल होंगे ये सभी

इस कार्य में राज्यपाल रघुवर दास,केंद्रीय शिक्षा एंव कौशल विकास मंत्री धमेंद्र प्रधान, रेल न सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनाय, जनजातीय मामलों में जलशक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू सहित रेलवे के महाप्रंबधक अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति अमृत भारत योजना के तहत बदानपहाड़ स्टेशन के पुर्नविकास व अन्य यात्री सुविधाओं का भी शिलान्यास करेंगी. इसके अलावा वे रायरंगपुर में नए डाक प्रमंडल सहित जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की जायेगी.

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि मुर्म के राष्ट्रपति बनने के बाद रेल प्रशासन बदामपहाड़ सेक्शन को विकसित कर रही हैं. इसमें कई स्टेशनों को पुर्नाविकास, रेल लाइन डबलिंग,100 प्रतिशत विद्युतीकरण, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी, फ्लेटफार्म की लंबाई व ऊंचाई को बढ़ाने सहित कई योजनाएं शामिल हैं. 

आज राष्ट्रपति मुर्म दिखायेंगी हरी झंड़ी 

18049-18050, शालीमार- बदामपहाड़- शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस

18051-18052 बदामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस

08147-08148 टाटानगर-बदामपहाड़-टाटानगर मेमू

लोगों के सामने आयेगी नई योजना 

आपको बता दें कि बहुत जल्द एक योजना लोगों के सामने आने वाली है. रेल प्रशासन जल्द ही बदामपहाड़ को ईस्ट कोस्ट जोन के पुरी लाइन से जोड़ने की योजना बना रही है. इसके लिए अधिकारियों द्वारा पिछले वर्ष ही निरीक्षण कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी. वर्तमान में बदामपहाड़ के आगे कोई स्टेशन नहीं है, ऐसे में उक्त लाइन को बारीपदा या किसी अन्य स्टेशन से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

calender
21 November 2023, 07:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो