President Lucknow Visit: दो द‍िवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, IIIT के कॉन्वोकेशन में शामिल होंगी

President Lucknow Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सोमवार से दो दिवसीय लखनऊ दौरा है. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. वहीं, कुछ एरिया को नो-फ्लाइंग जोन भी घोषित किया गया है।

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

President Lucknow Visit: सोमवार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगी. जहां कई विशेष कार्यक्रमों में वो बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक का पूरा क्षेत्र  नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रमों में हिस्सा लेने सोमवार को लखनऊ पहुंचेंगी. मंगलवार तक उनके यहां कार्यक्रम हैं. राष्ट्रपति के काफिले के दौरान कुछ देर के लिए सामान्य वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जा सकती है. जिससे यातायात कई जगहों पर बाधित हो सकता है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं

दीक्षांत समारोह में लेंगी हिस्सा

लखनऊ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कई विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. इस दौरान वो डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के 27 साल पूरे होने के अवसर पर गोमतीनगर में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. वहीं 13 दिसंबर को  IIIT-लखनऊ के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी.

सुरक्षा के सख्त इंतजाम 

सुरक्षा के इंतजाम के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है. डीसीपी/एसपी 10, अपर पुलिस अधीक्षक 16, सीओ/एसीपी 34, इंस्पेक्टर 46, दारोगा 465, महिला दारोगा 48, मुख्य आरक्षी 340, सिपाही 1170, पीएसी छह कंपनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर 12, ट्रैफिक दारोगा 120, मुख्य आरक्षी ट्रैफिक 150, ट्रैफिक सिपाही 350. वहीं, अर्ध सैनिक बल की एक कंपनी के साथ ही सुरक्षा के लिए एनएसजी द्वारा एंटी ड्रोन टीम भी उपलब्ध कराई जा रही है, जो ड्रोन के प्रभावित खतरे पर कार्रवाई करेगी.

calender
10 December 2023, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो