राष्ट्रपति, पीएम मोदी, CM योगी और राहुल गांधी ने दी नए साल की बधाई, देखें संदेश में किसने क्या कहा

New Year 2025: नए साल को लेकर देशभर में उत्साह है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं. पढ़ें बधाई संदेश मे लोगों से क्या कहा

calender

New Year 2025: नव वर्ष 2025 के स्वागत की धूम पूरे देश में है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शुभकामनाएं

आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ''सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2025 सभी के लिए खुशियां, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए. इस अवसर पर आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकरण करें.''

उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी की शुभकामनाएं

वहीं आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने संदेश में सभी नागरिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''2025 में प्रवेश करते समय सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई. यह हमारे गणतंत्र की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मोड़ है. यह वर्ष हमारे संविधान की शताब्दी की अंतिम तिमाही में प्रवेश का प्रतीक है. 2047 में विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए, हमारे संविधान निर्माताओं के सपने को साकार करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का समय है.'' वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ''2025 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.''

राहुल गांधी और सीएम योगी की शुभकामनाएं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी एक संदेश पोस्ट करते हुए सभी को नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए.''

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ''डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है. 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है.''

राजनाथ सिंह और मायावती की बधाई

इसके अलावा आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नए साल के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ''आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आप सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी मंगल कामना है.''

वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी एक पोस्ट के जरिए लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ''देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों तथा उनके परिवार के लोगों को नये साल 2025 की हार्दिक बधाई एवं सुख-शांति, समृद्ध और मंगल जीवन की ढेरों शुभकामनाएं.'' First Updated : Wednesday, 01 January 2025

Topics :