Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने की 'मन की बात', जवानों को दी श्रद्धांजलि, बोले- आज के ही दिन देश पर हमला हुआ

Mann Ki Baat: 'मन की बात' की बात में पीएम मोदी ने मुंबई हमले में जीवन गवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा कि 'इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, देश उन्हें आज याद कर रहा है.'

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Mann Ki Baat: 'मन की बात' प्रोग्राम का आज 107वां एपिसोड प्रसारित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी इस प्रोग्राम को हर महीने के आखिरी रविवार को संबोधित करते हैं. ये एक मासिक रेडियो प्रोग्राम है, जो हर महीने की आखिरी रविवार की सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाता है. 'मन की बात' में पीएम मोदी ने 26/11 हमले पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने कहा कि मुंबई हमले में अपना जीवन गवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं.'

पीएम मोदी ने की मन की बात

मन की बात का 107वां एपिसोड प्रसारित किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान दिवस पर बात रखी. उन्होंने कहा कि '26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था. देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को ज़रूर पूरा करेंगे.'

26/11 का किया ज़िक्र

आज 26/11 को हुए आतंकवादी हमले को 15 साल को गए हैं. हमले का ज़िक्र 'मन की बात' में पीएम मोदी ने शहीद जवानों को याद किया. पीएम ने कहा 'आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था. ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उभरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं. मुंबई हमले में अपना जीवन गवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, देश उन्हें आज याद कर रहा है.'

कैश से का खत्म हो रहा प्रचलन- पीएम 

'मन की बात' में पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट पर खुशी जताते हुए कहा कि 'ये दूसरा साल है, जब दिवाली के मौके पर कैश देकर कुछ सामान खरीदने का प्रचलन धीरे-धीरे-धीरे कम होने लगा है. पीएम ने कहा कि 'अब लोग ज़्यादातर डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. ये बहुत ही उत्साह बढ़ाने वाला है.

calender
26 November 2023, 11:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो