19 अप्रैल को कटरा आएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

सुरक्षा बल चिनाब पुल के आसपास के इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं. आसपास की सभी प्रमुख पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. यह क्षेत्र आतंकवादी हिंसा से प्रभावित रहा है. रियासी शहर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और रियासी-राजौरी तथा रियासी-कटरा सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर अस्थायी सुरक्षा चौकियां और जांच चौकियां स्थापित की गई हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली. 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कटरा यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. यह यात्रा श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन परियोजना के पूरा होने के अवसर पर हो रही है. विशेष रूप से रियासी, माहोर, कटरा और बनिहाल क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है. चिनाब ब्रिज और उसके आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.

272 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन की महत्वता

जम्मू-उधमपुर-कटरा-बनिहाल-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन 272 किलोमीटर लंबी है, जिसमें से 119 किलोमीटर सुरंगों पर आधारित हैं. इनमें से बनिहाल से काजीगुंड तक की 11.215 किलोमीटर लंबी सुरंग भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग है. जम्मू से उधमपुर और बनिहाल से श्रीनगर-बारामुल्ला तक रेल संपर्क पहले ही बहाल कर दिया गया है, लेकिन उधमपुर-कटरा-रियासी-बनिहाल खंड पर रेल संपर्क अभी बहाल होना बाकी है. इसके पूरा होने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल मार्ग जोड़ दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी का कटरा दौरा और ट्रेन संचालन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उधमपुर-रियासी-कटरा-बनिहाल रेलवे लाइन का उद्घाटन किया जाएगा. इस परियोजना को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा हाल ही में मुख्य सचिव अटल डुल्लू द्वारा की गई थी, जिन्होंने कटरा और चिनाब ब्रिज का दौरा किया था. प्रधानमंत्री मोदी पहले उधमपुर पहुंचेंगे, फिर हेलीकॉप्टर से विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करेंगे और चिनाब ब्रिज पर भी कुछ समय बिताएंगे.

सुरक्षा इंतजाम और पुलिस की सक्रियता

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर राज्य भर में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है. चिनाब पुल के आसपास के क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चल रहे हैं और प्रमुख पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. रियासी-राजौरी और रियासी-कटरा सड़कों पर अस्थायी सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं, ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न किया जा सके.यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में रेलवे नेटवर्क के विस्तार और क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूती देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

calender
15 April 2025, 09:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag