राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का दिया जवाब
PM Modi: 5 फरवरी को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया था, आज पीएम ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया है.
PM Modi: संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण दिया था, उसके अगले दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इससे पहले पीएम मोदी ने 5 फरवरी को लोकसभा में भाषण दिया था.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। pic.twitter.com/QMELyjytI5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
'मुर्मू को धन्यवाद देता हूं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम ने कहा कि, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में भारत की क्षमता, ताकत और उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्यवाद देता हूं.'
खड़गे जी का विशेष आभार- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि 'मैं उस दिन तो नहीं कह सका लेकिन मैं खड़गे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था. लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी वो वह उन्होंने पूरी कर दी.'
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पश्चिम बंगाल से आपके सामने चुनौती खड़ी हो गई है कि कांग्रेस 40 का आंकड़ा(लोकसभा चुनाव 2024 में) पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें सुरक्षित करने में सक्षम हों.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक बात खुशी की रही कि उन्होंने (मल्लिकार्जुन खरगे) जो 400 सीट एनडीए के लिए आशीर्वाद दिया है और आपका आशीर्वाद मेरे सर आंखों पर.'
आगे की खबर अपडेट की जा रही है...