इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गोवा को मिलेगी इन परियोजनाओं की सौगात
PM Modi In Goa: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी, 2024 को गोवा का दौरे पर रहेंगे. पीएम ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे.
हाइलाइट
- 10:45 बजे भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन
- 1330 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन
PM Modi In Goa: ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता हासिल करने को लेकर प्रधानमंत्री का फोकस रहा है. इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए, भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 (India Energy Week 2024) 6 से 9 फरवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. यह भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र सर्वव्यापी ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन होगा, जो संपूर्ण ऊर्जा मूल्य श्रृंखला को एक साथ लाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री वैश्विक तेल एवं गैस सीईओ और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक करेंगे.
स्टार्टअप को प्रोत्साहन देना
स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना और उन्हें ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में एकीकृत करना भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का एक महत्वपूर्ण फोकस होगा. इसमें विभिन्न देशों के लगभग 17 ऊर्जा मंत्रियों, 35,000 से ज्यादा लोगों और 900 से अधिक प्रदर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है. इसमें छह देश होंगे, जिसमें कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, यूके और यूएसए का नाम शामिल है. इंडियन MSMEs ऊर्जा क्षेत्र में जिन नए समाधानों का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्हें प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष मेक इन इंडिया पवेलियन का भी आयोजन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री का शेड्यूल
पीएम मोदी आज सुबह 10:45 बजे भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा. इससे पहले पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन करेंगे. यहां पीएम दुनिया की प्रमुख तेल और गैस कंपनियों के सीईओ के साथ ही इसके विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे.
इसके बाद पीएम दोपहर 3.45 बजे विकसित भारत और विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां 1330 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में 1930 नई सरकारी भर्तियों की नियुक्ति के आदेश दिए जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री यहां नेशनल एनआईटी गोवा के स्थायी परिसर का भी उद्घाटन करेंगे.