PM Modi: सनातन के पक्ष में विपक्ष को पटखनी देने की तैयारी, पीएम ने कैबिनेट मीटिंग में दिया मोदी मंत्र 

बुधवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने मंत्रियों को बताया कि किस विषय पर जनता के बीच बोलना है और किस विषय पर नहीं. हालांकि, उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि जो भी बोलें संविधान के दायरे में रहकर कहें. 

Akshay Singh
Akshay Singh

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को सलाह दी है कि किसी अन्य मुद्दे पर अधिक बोलने के बजाय सनातन के विषय में ज्यादा बोलें. पीएम ने कहा कि सनातन धर्म पर विपक्ष के नेताओं द्वारा हो रहे हमलों का जवाब दें. उन्होंने कहा कि सनातन का अध्ययन करें और तर्क के साथ जवाब दें. बुधवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने मंत्रियों को बताया कि किस विषय पर जनता के बीच बोलना है और किस विषय पर नहीं. हालांकि, उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि जो भी बोलें संविधान के दायरे में रहकर कहें. 

तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के दिए सनातन विरोधी बयान के बाद से ही भाजपा विपक्ष पर सवाल उठा रही है. इसी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे बयानों का तर्क के साथ मुंह तोड़ जवाब दिया जाए. पीएम मोदी ने कहा कि जवाब देने के लिए अध्ययन करें और ठीक तथ्यों के साथ विपक्ष को करारा जवाब दें. 

पीएम मोदी ने इस दौरान मंत्रियों को यह भी सलाह दी कि वह इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर ज्यादा ध्यान न दें और अधिक बयानबाजी न करें. उन्होंने यह भी कहा कि G20 के मु्द्दे पर सिर्फ वही नेता या मंत्री बयान दें जो अधिकृत हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स में भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भाजपा आगामी 2024 के आम चुनाव में स्टालिन के बयान को बड़ा मुद्दा बनाना चाहती है. इसी प्रकार अन्य पार्टियों के सनातन विरोधी बयानों को लेकर भाजपा 24 के रण की तैयारी कर रही है. 

calender
06 September 2023, 05:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो