PM Modi: संसद में पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- 'इतिहास गवाह है, उनके राज में महंगाई आई है'

PM Modi: सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के व्यवहार को देख कर ऐसा लग रहा है कि उन्हें फिर से विपक्ष में ही बने रहने का मन है. वहीं कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके राज में महंगाई आई है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Prime Minister Narendra Modi In Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, (5 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान उन्होंने तीन बार, यानी की 2024 में फिर से सरकार बनाने का संकेत दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के व्यवहार से दिख रहा है कि उन्हें फिर से विपक्ष में ही बने रहने का मन है, ऐसे में हम फिर से बड़े बहुमत से तीसरे कार्यकाल में वापसी कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि "इतिहास गवाह है जब भी कांग्रेस आती है महंगाई आती है.

संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी कहा गया था कि 'हर चीज़ की कीमत बढ़ जाने की वजह से मुसीबत फैली है, आम जनता उनमें फंसी है.' यह नेहरू जी ने लाल किले से कहा था. दस साल बाद भी महंगाई के यही गीत कहे गए थे. देश का प्रधानमंत्री रहते उन्हें 12 साल हो गए थे लेकिन हर बार महंगाई काबू में नहीं आ रही है, महंगाई के कारण आपको मुसीबत हो रही है इसी के गीत गाते रहे थे."

'यूपीए कार्यकाल में डबल डिजिट में थी महंगाई' 

महंगाई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस आती है तो महंगाई लाती है. इमरजेंसी के दौरान महंगाई दर 30 फीसदी पर थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि नेहरू ने भी कहा था कि महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं है. इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट हुईं, एक 'महंगाई मार गई' और दूसरा 'महंगाई डायन खाए जात है'. ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए. UPA के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी, इसे नकार नहीं सकते. उस पर उनकी सरकार का तर्क क्या था? असंवेदनशीलता. यह कहा गया था कि महंगी आइसक्रीम खा सकते हो तो महंगाई का रोना क्यों रोते हो?"

'लोकसभा चुनाव में NDA 400 के पार'

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है. सिर्फ 100-125 दिन बाकी हैं. मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं. इससे एनडीए 400 के पार पहुंच जाएगी और बीजेपी को 370 सीटें जरूर मिलेंगी. तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा.

calender
05 February 2024, 07:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो