लाल चौक पर राहुल गांधी ने खाई आइसक्रीम तो पीएम मोदी ने कहा, 'कश्मीर में हालात पहले से बेहतर'

सोमवार को पीएम मोदी ने कश्मीर के बदलते हालात पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात अब बेहतर हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कश्मीर के विकास को लेकर भी बातचीत की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर के बदलते हालात पर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में हालात पहले से कहीं बेहतर हो गए हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि अब लोग रात के समय भी श्रीनगर के लाल चौक पर आइसक्रीम खाने के लिए जा रहे हैं. यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पिछले साल श्रीनगर दौरे के संदर्भ में था, जब वह लाल चौक पर आइसक्रीम खा रहे थे. पीएम मोदी का कहना था कि कश्मीर में यह बदलाव यहां की आवाम की मेहनत और योगदान से हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि कश्मीर की जनता ने जम्हूरियत को मजबूत किया है और भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया है.

दरअसल, सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में 6.5 किलोमीटर लंबी और रणनीतिक महत्व वाली जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने यह बातें कहीं. इस सुरंग से सर्दियों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में सोनमर्ग सुरंग का निर्माण संभव हो पाया, जो 2015 में शुरू हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू में रेल डिवीजन का शिलान्यास भी उनकी सरकार ने किया था, जो कश्मीर की पुरानी मांग थी.

2024 में जम्मू-कश्मीर में आए 2 करोड़ से अधिक पर्यटक 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य कश्मीर को देश का ताज बनाना है. इसके लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया है. केंद्र सरकार के प्रयासों से कश्मीर में बेहतर सड़क और रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी, जो क्षेत्र में समृद्धि लाने में मदद करेगी. उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कश्मीर में अब विकास की गति तेज हो गई है और वह क्षेत्र फिर से धरती का स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने बताया कि 2024 में जम्मू-कश्मीर में 2 करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं. सोनमर्ग में भी पर्यटकों की संख्या 6 गुना बढ़ी है.

सरकार का लक्ष्य कश्मीर में समृद्धि लाना

उन्होंने कश्मीर में बन रही दुनिया की सबसे ऊंची सुरंगों, पुलों और रेल-रोड ब्रिजों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कश्मीर को एक नई पहचान देगा. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य कश्मीर में समृद्धि लाना है. इसके लिए सभी क्षेत्रों में विकास की दिशा में काम किया जा रहा है.
 

calender
13 January 2025, 06:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो