सोना, चांदी और रुपया...कितनी संपत्ति की मालकिन है प्रियंका गांधी जानें हलफनामे में क्या दी जानकारी

Priyanka Gandhi Election Affidavit: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड सीट से नामांकन किया है. प्रियंका ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास एक करोड़ से ज्यादा के ज्योलरी है. प्रियंका के खिलाफ तीन मामले भी दर्ज हैं. बता दें कि नामांकन के दौरान प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.

calender

Priyanka Gandhi Election Affidavit: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है, जिससे उनके चुनावी सफर की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर उन्होंने वायनाड के लोगों से खुद को उनके परिवार का हिस्सा बताया और क्षेत्र की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया.

चुनाव आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में प्रियंका गांधी ने अपनी संपत्ति, शिक्षा और चल रहे मुकदमों के बारे में कई अहम जानकारियां दी है. तो चलिए जानते हैं.

कितनी है प्रियंका गांधी की संपत्ति?

प्रियंका गांधी के हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल चल संपत्ति 4,24,78,689 रुपये है. इसके अलावा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 37,91,47,432 रुपये की चल संपत्ति है. प्रियंका गांधी के पास 1,15,79,065 रुपये का सोना और 29,55,581 रुपये की चांदी है. उनके पास एक होंडा सीआरवी कार भी है, जो उन्हें उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने गिफ्ट की थी.

अचल संपत्ति की जानकारी

प्रियंका गांधी के पास दिल्ली के महरौली स्थित सुल्तानपुर गांव में खेती की जमीन है, जिसकी कीमत 2,10,13,598 रुपये है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनका एक रिहायशी मकान और जमीन है, जिसकी कीमत 7,74,12,598 रुपये है। उनकी कुल अचल संपत्ति 13,89,92,515 रुपये है, जबकि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की अचल संपत्ति 34,04,59,324 रुपये की है.

शैक्षणिक योग्यता

प्रियंका गांधी ने अपनी शिक्षा के बारे में बताया कि उन्होंने 1989 में दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से 12वीं पास की. इसके बाद, 1993 में दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) में स्नातक किया. इसके अलावा, 2010 में उन्होंने इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ संडरलैंड से बौद्ध अध्ययन (Buddhist Studies) में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया है.

चल रहे मुकदमों की जानकारी

प्रियंका गांधी के हलफनामे के अनुसार, उन पर तीन आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इनमें भारतीय दंड संहिता की धाराएं 420, 469, 188, 269, 270 और 51 शामिल हैं. इनमें से दो मामले उत्तर प्रदेश के हैं और एक मध्य प्रदेश का है.

प्रियंका गांधी का राजनीतिक अनुभव

प्रियंका गांधी ने अपने विरोधियों के इस आरोप का भी जवाब दिया कि उनके पास राजनीतिक अनुभव की कमी है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 35 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं, क्योंकि 1989 में वह अपने पिता राजीव गांधी के साथ पहली बार चुनाव प्रचार में शामिल हुई थीं, जब वह केवल 17 साल की थी. First Updated : Wednesday, 23 October 2024