Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 आने में ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है. 2024 की तैयारी के लिए सत्ता पक्ष एवं विपक्ष ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कौन सा नेता कहां से चुनाव लड़ेगा इस बात को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. शनिवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी के दामाद ने एक बयान दिया जिसके बाद से चुनावी अटकलें और तेज हो गई. दरअसल शनिवार को रॉबर्ट वाड्रा ने एक बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी को लोकसभा में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रियंका को लोकसभा में होना चाहिए.
रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान के बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि प्रियंका गांधी 2024 का चुनाव लड़ सकती हैं. वैसे इस बात के आसार पहले से ही हैं कि प्रियंका 2024 में चुनावी रण में उतरेंगे लेकिन अभी तक किसी सीट का जिक्र नहीं हुआ है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली या अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने भी प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की अपील की थी.
प्रियंका के रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ने के सबसे ज्यादा कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि यह कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है.
आजादी के बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी और खासकर गांधी नेहरू परिवार का कोई ना कोई सदस्य यहां से सांसद रहा है. हालांकि 2019 में राहुल गांधी के हाथों अमेठी सीट फिसल गई इसके बाद वह अब वायनाड से सांसद हैं.
बता दे की रायबरेली सीट पर अभी भी सोनिया गांधी का कब्जा है. एक समय में इस सीट से प्रियंका की दादी इंदिरा ने भी चुनाव लड़ा था और वह यहां की संसद रही. ऐसे में उम्मीद है कि प्रियंका गांधी 2024 का चुनाव रायबरेली से लड़ सकती हैं. First Updated : Saturday, 12 August 2023