प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने भेजा नया समन

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं. लैंड डील मामले में पीएमएलए (PMLA) एक्ट के तहत ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लैंड डील केस में पूछताछ के लिए फिर से समन भेजा है. वाड्रा को पहले 8 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. अब ईडी ने 15 अप्रैल को उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. यह समन पीएमएलए के तहत जारी किया गया है, जिसमें वाड्रा की भूमिका की जांच की जा रही है.

आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से 2018 के गुरुग्राम लैंड डील मामले में पूछताछ करेगी. यह केस स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर से जुड़ा है, जिसमें धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं.

रॉबर्ट वाड्रा पर क्या है आरोप

रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक रसूख के बदले डीएलएफ लिमिटेड से बिना ब्याज के 65 करोड़ रुपये का कर्ज और जमीन पर मोटी रकम हासिल की. ये आरोप सबसे पहले अक्टूबर 2011 में उस समय के सामाजिक कार्यकर्ता और वर्तमान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगाए थे.

ईडी कार्यालय पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन का जवाब देते हुए, ईडी कार्यालय में हाजिरी दी. समन मिलने के बाद वे अपने घर से सीधे ईडी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान, वाड्रा ने 'राजनीतिक प्रतिशोध' का आरोप लगाया और कहा कि जब भी मैं लोगों की आवाज उठाता हूं, तो वे मुझे दबाने की कोशिश करते हैं. मैंने हमेशा सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आगे भी देता रहूंगा.

राजनीति में कदम रखने की जताई इच्छा

इसके अलावा, एक दिन पहले अंबेडकर जयंती पर वाड्रा ने राजनीति में कदम रखने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा, "अगर जनता चाहती है तो मैं राजनीति में पूरी ताकत से काम करूंगा." हालांकि, वाड्रा कई बार अपनी राजनीतिक एंट्री को लेकर अपनी इच्छा पहले भी जाहिर कर चुके हैं, और अब इसे लेकर उन्होंने एक बार फिर अपनी योजना साझा की.

calender
15 April 2025, 10:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag