प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी रहें मौजूद

हाल ही में वायनाड से सांसद चुनकर आईं प्रियंका गांधी आज संसद में बतौर MP शपथग्रहण ली. इस दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी वहां मौजूद रहे. प्रियंका ने हाथ में संविधान की किताब लेकर शपथ ली. प्रियंका ने वायनाड के लोकसभा उपचुनाव में 4 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव हुए थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हाइलाइट

  • हाल ही में वायनाड से सांसद चुनकर आईं प्रियंका गांधी आज संसद में बतौर MP शपथग्रहण करेंगी. वो अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ संसद पहुंच सकती हैं. प्रियंका ने वायनाड के लोकसभा उपचुनाव में 4 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव हुए थे.

संसद में एक और गांधी की एंट्री हो चुकी है. प्रियंका गांधी ने आज बतौर सांसद शपथ ली. केरल की वायनाड सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार संसद पहुंची. इस दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उन्हें शपथ दिलाई. 

प्रियंका गांधी ने अपने पहले चुनाव में  चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. उनकी जीत का अंतर वायनाड से उनके भाई की लोकसभा चुनाव में जीत के अंतर से काफी ज्यादा है.प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले, जबकि सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को 2 लाख 11407 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. बीजेपी के उम्मीदवार नव्या हरिदास के खाते में 1 लाख 99939 वोट आए.

प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह के बाद 30 और 1 दिसंबर को वायनाड का दौरा करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी भी प्रियंका गांधी के साथ इस दौरान मौजूद रह सकते हैं. प्रियंका गांधी वायनाड में दो दिवसिए दौरे में सात रोड शो करेंगी. सभी विधानसभा सीटों पर वो रोड शो करेंगी.

प्रियंका ने जीत के लिए लगाई थी पूरी ताकत

वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. इसी के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल के बाद प्रियंका गांधी पर इस सीट को लेकर भरोसा जताया गया था. देखते ही देखते वायनाड सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ बनता जा रहा है, जहां उन्हें टक्कर देना मुश्किल बनता जा रहा है.

वायनाड जीत पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

प्रियंका गांधी ने अपनी जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा, मैं संसद में आपकी आवाज बनूंगी. वायनाड की बहनों और भाइयों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए आपका आभार. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है वो आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं.

राहुल गांधी ने लगातार दो बार हासिल की जीत
 

लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था, उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीट पर जीत हासिल होने के बाद राहुल गांधी ने राबरेली सीट से अपनी सदस्यता कायम रखी थी और वायनाड से इस्तीफा दे दिया था. इसी के बाद यहां उपचुनाव हुए थे.

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस सीट पर 6 लाख 47 हजार 445 वोट हासिल किए थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी एनी राजा महज 2,83,023 वोट अपने खाते में समेट पाए थे. बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्रन 141,045 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भी राहुल गांधी ने इस सीट से बंपर जीत हासिल की थी. कांग्रेस नेता ने 7,06,367 वोट हासिल किए थे. वहीं, उस समय दूसरे स्थान पर रहे भाकपा (मार्क्सवादी) के पीपीसुनीर 2,74,597 वोट हासिल कर पाए थे.

साल 2009 और 2014 में भी कांग्रेस के सांसद इस सीट से चुने गए थे. दिवंगत कांग्रेस नेता एमआई शनावास सांसद जीते थे. साल 2018 में उनके निधन के बाद, साल 2019 के चुनावों में राहुल गांधी ने इस सीट से नामांकन किया था. इसके बाद से 2019 और 2024 में राहुल गांधी ने जीत हासिल की और अब उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीत का परचम फहराया.
 

calender
28 November 2024, 09:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो