बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ वक्त से लगातार धमकी मिल रही है लेकिन अब इसमें एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा कर दिया है और मामले में गिरफ्तार किए गए शख्स ने कबूल किया है कि पप्पू यादव के करीबी लोगों के कहने पर ही उसने ऐसा किया था ताकि उन्हें Z+ सिक्योरिटी मिल सके. इसी बीच हम यहां आपको बताने वाले हैं कि यह सिलसिला आखिर कब शुरू हुआ और तब से अब तक पप्पू यादव को कितनी बार धमकी मिल चुकी है.