चौथी बार मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन की संपत्ति... 4 कारें, आलीशान बंगले, जानिए और क्या-क्या हैं

Hemant Soren: हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनकी संपत्ति की बात की जाए तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 25.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही, उनके पास 45 हजार रुपये नकदी है, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 2.05 लाख रुपये कैश रखा है.

calender

Hemant Soren: झारखंड में हेमंत सोरेन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. साहेबगंज की बरहेट विधानसभा सीट से जीतकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति (नेटवर्थ) 25 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि, उनके ऊपर करोड़ों रुपये की देनदारी भी है. 

सीएम की कुल संपत्ति 

हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 25.33 करोड़ रुपये बताई है. उनके ऊपर 3.92 करोड़ रुपये की देनदारी दर्ज है. सोरेन और उनकी पत्नी के संयुक्त बैंक खातों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं. दोनों ने शेयर मार्केट में भी निवेश किया है. सीएम के पास बजाज अलाईयंस और आकृति इंफॉर्मेशन के शेयर हैं, जबकि उनकी पत्नी कल्पना ने टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में निवेश किया है. दोनों का कुल पोर्टफोलियो 66 लाख रुपये का है. 

पीपीएफ, एलआईसी और कार कलेक्शन

सीएम और उनके परिवार के पीपीएफ खातों में कुल 51 लाख रुपये जमा हैं. उनके परिवार की एलआईसी पॉलिसियों की कीमत 1.26 करोड़ रुपये है. दोनों के पास कुल चार कारें हैं, जिनकी कीमत करीब 56 लाख रुपये है. इन गाड़ियों में अर्बेनिया, हुंडई i20 और मारुति XL6 शामिल हैं. उनके पास एक 55,000 रुपये की राइफल भी है. 

अचल संपत्ति और घर

सीएम सोरेन के पास 1.92 करोड़ रुपये की नॉन-एग्रीकल्चर जमीन है. उनकी पत्नी के नाम पर 11 करोड़ रुपये की दो कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं. इसके अलावा बोकारो में उनके पास 80 लाख रुपये का एक घर है. वहीं, हरियाणा के डीएलएफ सिटी में उनकी पत्नी के नाम पर 2 करोड़ रुपये का फ्लैट दर्ज है. 
  First Updated : Thursday, 28 November 2024