Waqf law:  वक्फ संशोधन बिल को लेकर लगातार विरोध जारी है. 13 सितंबर यान  बिल के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी दिन था. जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने QR कोड को स्कैन कर अपना विरोध जताया है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह की मस्जिद के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके बड़ी संख्या में नमाजियों ने विरोध जताया है. बता दें, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों को वक्फ बिल के सम्बंध में जागरूक किया था.

ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों को जागरूक करते हुए बताया कि प्रस्तावित बिल आने से 70 फीसदी वक्फ संपत्ति डेंजर जोन में चली जायेगी.