score Card

वक्फ कानून के खिलाफ कई शहरों में विरोध, मुस्लिम समुदाय ने जताई नाराजगी

जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को मुंबई, कोलकाता, पटना और लखनऊ सहित कई शहरों में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को सीमित करने की कोशिश है और सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. मुस्लिम संगठनों और समुदाय के लोगों ने वक्फ कानून को अपने अधिकारों पर हमले के रूप में देखते हुए सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया. मुंबई, कोलकाता, पटना और लखनऊ जैसे शहरों से विरोध की खबरें सामने आई हैं, जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया.

मुंबई में काली पट्टियों के साथ मौन प्रदर्शन  

मुंबई के बायकुला स्थित चिश्ती हिंदुस्तानी मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया. नमाज के दौरान कई लोगों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर असहमति व्यक्त की. AIMIM के नेता वारिस पठान भी इस विरोध में शामिल हुए. प्रदर्शनकारी बिना नारेबाज़ी के हाथों में विरोध दर्शाने वाली तख्तियों के साथ खड़े नजर आए.

कोलकाता में छात्रों का मार्च  

कोलकाता में आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने कानून के विरोध में यूनिवर्सिटी से पार्क सर्कस तक मार्च निकाला. छात्रों ने सरकार पर वक्फ संपत्तियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया और इस कानून को वापस लेने की मांग की.  

दिल्ली में बिना प्रदर्शन के असंतोष  

राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई, लेकिन नमाजियों ने स्पष्ट किया कि वक्फ कानून को लेकर वे नाखुश हैं. उनका मानना है कि यह बदलाव मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और धर्मार्थ संपत्तियों के अधिकारों को कमजोर कर सकता है.

अन्य शहरों में भी विरोध की लहर  

पटना और लखनऊ में भी प्रदर्शन हुए, जहां स्थानीय मुस्लिम नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कानून वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

calender
11 April 2025, 04:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag