वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन, सड़कें जाम
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद देश के कई राज्यों में मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. कर्नाटक, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर विरोध प्रदर्शन किया.

लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में इसका विरोध तेज हो गया. जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोगों ने सिदी सैय्यद जाली मस्जिद के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के खिलाफ भी आवाज उठाई. प्रदर्शनकारियों ने इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के साथ अन्याय बताया. गौरतलब है कि उत्तराखंड के बाद गुजरात में भी UCC लागू करने के लिए सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है, जिससे समुदाय में असंतोष बढ़ा है.
प्रदर्शनकारियों ने सड़क किया जाम
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया. जब प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करना शुरू किया, तो सुरक्षा बलों को उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, कई लोग सड़क पर लेटकर विरोध जताने लगे. हालात को देखते हुए पुलिस ने AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सहित दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बसों में भरकर थाने ले जाया गया.
#WATCH | Ahmedabad: Various Muslim organisations hold protests against the Waqf Amendment Bill. pic.twitter.com/viavsuqf3D
— ANI (@ANI) April 4, 2025
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वक्फ अधिनियम में किया गया संशोधन मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है. इससे उनके धार्मिक व सामाजिक अधिकार प्रभावित होंगे. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह मुसलमानों के साथ अन्याय है. हम इस साजिश को बेनकाब करेंगे और पूरे देश को इसकी सच्चाई बताएंगे.
भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि वक्फ संशोधन बिल के साथ-साथ यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी वापस लिया जाए. पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली के जामिया इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने की संभावना के बीच आरपीएफ ने जामिया इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
रांची में प्रदर्शन
रांची में अल्पसंख्यक समुदाय ने वक्फ बिल में संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. जुमे की नमाज के बाद एकरा मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों द्वारा हाथों में बैनर लेकर मांगें रखीं गई. उन्होंने इस संशोधन का विरोध जताया.