'20 सीटें और जीत जाते'...मल्लिकार्जुन खड़गे का BJP पर हमला

Congress Vs BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में बिना किसी का नाम लिए BJP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वालों आपकी 400 सीटें कहां हैं? यदि हमें 20 सीटें और मिल जाती तो 400 वाले जेल में होते. इसके बाद BJP ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Congress Vs BJP: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना की है. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा लगाने वाले जेल में होते. खड़गे की इस बयान के बाद सियासी हलचल पैदा हो गई है.

BJP ने उनके बयान पर पलटवार किया है. BJP ने खड़गे के बयान पर कहा है कि कांग्रेस (आई) का जन्म तानाशाही की मानसिकता के साथ हुआ था. खड़गे ने आगे कहा कि यs लोग ईडी और सीबीआई से हमें डराते हैं, लेकिन इंडी गठबंधन और समर्थक उनसे डरने वाले नहीं हैं. 
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो