पुणे में एक और हाई-प्रोफाइल एक्सीडेंट, NCP नेता के बेटे ने टेम्पो को मारी टक्कर; 2 महीने में तीसरा मामला

Accident In Pune: पुणे में 2 महीने के भीतर 3 हाई प्रोफाइल एक्सीडेंट के मामले सामने आ गए हैं. पहले विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद नाबालिग ने पोर्श कार से 2 लोगों को उड़ा दिया. इसके बाद अब पुणे के डिप्टी मेयर के बेटे ने कांड कर दिया है. घटना का CCTV विडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में नहीं लिया लेकिन मामला दर्ज कर लिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pune Accident News: देश के अलग-अलग इलाकों में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले रुक नहीं रहे हैं. ये सभी केस किसी न किसी हाई-प्रोफाइल आदमी से जुड़ जाते हैं. पुणे में ही 2 महीने में 3 मामले सामने आ गए हैं. 22 जून को NCP विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद  19 मई को नाबालिग की पोर्श कार के टक्कर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक-युवती की मौत हो गई थी. अब एक बार फिर से NCP (शरद पवार गुट) के नेता के बेटे ने टेम्पो को टक्कर मार दी है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह की है. पुणे के डिप्टी मेयर और NCP (शरद गुट) नेता बंडू गायकवाड का बेटा सौरभ गायकवाड एसयूवी लेकर निकला था. उसने मंजरी-मुंडवा रोड पर मुर्गियों से भरा टेम्पो को टक्कर मार दी. घटना में टेम्पो ड्राइवर और उसका साथी घायल घायल है. सौरभ को भी हल्की चोटें आई हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद पुलिस ने सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसपर गलत साइड में गाड़ी चलाने का आरोप है. मामला सामने आने के बाद सियासत भी होने लगी है. कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि घटना के समय सौरभ नशे में था. हालांकि, पुलिस की ओर से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल सौरभ अस्पताल में भर्ती है. संभावना जताई जा रही है कि उसे बाद में हिरासत में लिया जाएगा.

2 महीने में तीसरी घटना

पुणे में पोर्शे केस के लाइमलाइट में आने के बाद देश में कई इस तरह के मामले सामने आए हैं. अकेले पुणे में ही ये 2 महीने का तीसरा मामला है. इससे पहले 22 मई को NCP विधायक (अजित गुट) दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे ने 19 साल के बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. घटना में बाइक चालक की मौत हो गई थी. घटना पुणे-नासिक हाईवे पर हुई थी. उसके 19 मई को पुणे का पोर्शे केस सामने आया था. जहां एक नाबालिक ने बाइक सवार दो इंजीनिय़र्स को टक्कर मार दी थी. इसमें युवक और युवती की मौत हो गई थी. मामले ने पूरे देश में सुर्खी बटोरी थी.

calender
18 July 2024, 07:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो