हिरासत में ली गईं पूजा खेडकर की मां मनोरमा, पुणे पुलिस का एक्शन

IAS Pooja Khedkar Mother Detained: ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने अवैध बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मनोरमा की गिरफ्तारी हाल ही में सामने आए वीडियो के बाद हुई है. इसमें वो किसानों के सामने एक पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहीं थी. गिरफ्तारी कि पुष्टि पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने की है.

calender

IAS Pooja Khedkar Mother Detained: ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के विवादों में आने के बाद उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई थी. अब उनकी मां मनोरमा खेडकर पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुणे ग्रामीण पुलिस ने कुछ दिन पहले वायरल हुए उनके वीडियो को लेकर उन्हें हिरासत में लिया है. इसकी पुष्टि पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने की है. बेटी के लाइमलाइट में आने के बाद मनोरमा का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वो पिस्टल लेकर किसानों को धमकी देते हुए नजर आ रहीं थीं. पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद से ही मनोरमा और उनके पति फरार चल रहे थे.

पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि प्रशिक्षु  आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को महाड से हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ मामला वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया था.

इन धाराओं में दर्ज था मामला

पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. FIR में पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत उन्हें आरोपी बनाया था. इसके बाद से ही वो फरार चल रही थी. पिस्टल लहराने का मामला साल 2023 का पुणे जिले के मुलशी तहसील के धाड़वाली गांव का बताया जा रहा है. हालांकि, अभी मामले में पुलिस की जांच जारी है.

मनोरमा पर शिकंजा क्यों?

पूजा खेडकर के विवादों में आने के बाद उनकी मां का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो किसानों की जमीन पर कब्जा करने के लिए उन्हें धमकाते हुए नजर आ रहीं थी. वीडियो में नजर आ रहा था कि उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे. इस मामले में उनके पति ने कहा था कि मनोरमा ने किसी को पिस्टल नहीं दिखाई बल्कि उसने हथियार आत्मरक्षा के लिए निकाला था. वहीं बॉडीगार्ड को लेकर उन्होंने कहा था वो अकेले काम करती हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड साथ रखती है.

पिता पर भी हुआ है खुलासा

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने हाल ही में अहमदनगर जिले से वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र सरकार में कार्यरत रहते हुए दो बार निलंबित हो चुके हैं. उनको महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) से 2023 में अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेने के लिए कहा गया था. रिपोर्ट के अनुसार, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते वो दो बार निलंबित हो चुके हैं.


First Updated : Thursday, 18 July 2024