Fake MLA Bathinda: पंजाब के बठिंडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने नकली विधायक बनकर पुलिस को धमकाने की कोशिश की. इस व्यक्ति ने खुद को भुच्चो हलके के विधायक मास्टर जगसीर सिंह बताकर थानेदार को फोन किया और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को रिहा करने की धमकी दी.
थानेदार ने की जांच, खुली पोल
आपको बता दें कि गोनियाना पुलिस चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर मोहनदीप सिंह को उस व्यक्ति पर शक हुआ. उन्होंने तुरंत असली विधायक मास्टर जगसीर सिंह से संपर्क किया और मामले की पुष्टि की. विधायक ने साफ तौर पर कहा कि न तो उन्होंने कोई फोन किया है और न ही वे बठिंडा में मौजूद हैं. जांच में यह भी पता चला कि विधायक उस समय चंडीगढ़ से पटना साहिब गए हुए थे.
आरोपित हरविंदर सिंह गिरफ्तार
वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नकली विधायक बनकर फोन करने वाले आरोपित हरविंदर सिंह, निवासी कोठे बाबा जीवन सिंह दान सिंह वाला, को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ थाना नेहियांवाला में मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है मामला?
इसके अलावा आपको बता दें कि यह घटना 19 दिसंबर की है, जब गोनियाना पुलिस ने आवारागर्दी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. हरविंदर सिंह, जो खुद को आम आदमी पार्टी का महासचिव बताता था, इन युवकों को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी पहुंचा. जब उसकी बात नहीं बनी, तो उसने नकली विधायक बनकर थानेदार को धमकाने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने इन युवकों को धारा 109 के तहत जेल भेज दिया और हरविंदर सिंह की सच्चाई सामने आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया. First Updated : Thursday, 26 December 2024