score Card

नशे के खिलाफ पंजाब में एक्शन तेज, मोगा में ड्रग तस्कर की अवैध संपत्ति पर चला पीला पंजा

मोगा में स्थित एक नामी नशा तस्कर की अवैध संपत्तियों पर आज पुलिस और प्रशासन का पीला पंजा चलने वाला है. NDPS एक्ट के तहत यह कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आरोपी की वह संपत्तियां ज़ब्त की जाएंगी जो ड्रग्स के धंधे से बनाई गई हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब में भगवंत मान सरकार की ओर से चलाए जा रहा रहे अभियान में और तेजी आ रही है. प्रदेश में नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को मोगा जिले के एक बड़े नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई.

अवैध संपत्तियों पर चलेगा पीला पंजा

जानकारी के अनुसार, मोगा में स्थित एक नामी नशा तस्कर की अवैध संपत्तियों पर आज पुलिस और प्रशासन का पीला पंजा चलने वाला है. NDPS एक्ट के तहत यह कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आरोपी की वह संपत्तियां ज़ब्त की जाएंगी जो ड्रग्स के धंधे से बनाई गई हैं.

55 दिनों में 7 हजार से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार

पिछले 55 दिनों की बात करें तो पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. इस अवधि में कुल 7295 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, हथियार और नगदी भी बरामद की गई है. सरकार के इस सख्त रवैये से स्पष्ट है कि नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कई बार दोहराया है कि पंजाब को ‘ड्रग-फ्री’ बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

calender
26 April 2025, 02:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag