Bhagwant Mann Education Decision: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 72 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजा. इस मौके पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद थे. इन शिक्षकों को तुर्कू विश्वविद्यालय से तीन सप्ताह का प्रशिक्षण मिलेगा. दिल्ली के पंजाब भवन में अपने भाषण के दौरान, CM भगवंत मान ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 72 शिक्षक फिनलैंड जा रहे हैं. उन्होंने शिक्षकों से कहा, "आप पंजाब और देश के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं और बच्चों के टैलेंट को निखार रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि हम पंजाब के सरकारी स्कूलों को इतना बेहतरीन बनाएंगे कि माता-पिता को अपने बच्चों को सरकारी या निजी स्कूल में भेजने का विकल्प होगा अंतर सिर्फ यह होगा कि निजी स्कूलों में पैसे लगेंगे, जबकि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई मुफ्त होगी.