अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले सीएम मान, पुलिस ने बड़े सयंम से किया काम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में अमन शांति है। मैं कल पूरी रात नहीं सोया, लेकिन पंजाब के लिए मुझे नींद गंवाने का कोई दुख नहीं है।

हाइलाइट

  • अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले सीएम मान मैं कल पूरी रात नहीं सोया, लेकिन पंजाब के लिए मुझे नींद गंवाने का कोई दुख नहीं

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी वाले पंजाब पुलिस के ऑपरेशन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के 3.50 करोड़ लोगों को आश्वस्त करता हूं कि पंजाब में अमन शांति है। सीएम ने अमृतपाल का नाम लिए बिना कहा कि मुझे इस मामले की पूरी जानकारी थी। मैं कल पूरी रात नहीं सोया, लेकिन पंजाब के लिए मुझे नींद गंवाने का कोई दुख नहीं है।

भगवंत मान ने कहा कि 18 मार्च को भी अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती थी लेकिन पंजाब पुलिस ने काफी संयम बरता। उन्होंने पंजाब पुलिस की पूरे ऑपरेशन के लिए पीठ भी थपथपाई।

सीएम मान ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मान ने कहा कि आप सरकार लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए काम कर रही है और यह हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है।

Topics

calender
23 April 2023, 02:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो