Amarinder Singh Raja Warring: पंजाब कमेटी के अध्यक्ष 'Amarinder Singh Raja'ने शनिवार को Indigo की फ्लाइट में सफर किया और इस दौरान न सिर्फ उनके साथ बल्कि दूसरे यात्रियों के साथ भी कुछ ऐसा घटा, जिसके बाद Indigo फ्लाइट की धंचिया उड़ गई हैं. 

दरअसल, पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष 'Amarinder Singh Raja'ने शनिवार को चंड़ीगढ़ से जयपुर जाने के लिए 'Indigo'की फ्लाइट बुक की थी. जिसके कुल मिलाकर वह 90 मिनट में अपनी डेस्टीनोशन पर पहुंच जाते. लेकिन फ्लाइट में ही कुछ ऐसा हो गया कि मंत्री जी के यह 90 मिनट उनकी जिंदगी के सबसे खराब 90 मिनटों में से एक बन गए. यह न केवल मंत्री जी के लिए बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी खराब बन गए. 

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. यह 'Indigo'की 6E7261फ्लाइ का बताया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मंत्री जी ने बताया कि पहले तो सभी यात्रियों को 10 - 15 मिनट तक चिलचिलाती धूप में लाइन में लगे रहना पड़ा और फिर बगैर AC के ही फ्लाइट ने टेकऑफ कर दिया. उस बीच बिल्कुल भी AC नहीं चला और इस पूरी यात्रा के दौरान सभी लोग परेशान रहे. लेकिन किसी ने भी इस मुद्दे पर ध्यान देना सही नहीम समझा, और उल्टा एयरहोस्ट्रेस सभी को पसीना पोंछने के लिए टिशू पेपर प्रोवाइड कर रही थीं.