पंजाब में बाढ़: भाखड़ा-पोंग बांध से छोड़ा गया पानी, कई जगहों पर परेशानी
Flood in Punjab: हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ आ गई है. कई जगह पर हालात बेदाबू हो गए हैं. हांलाकि सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है.
Flood in Punjab: हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ आ गई है. कई जगह पर हालात बेदाबू हो गए हैं. हांलाकि सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है.
भांगड़ा - पोंग - बांध से पानी छोड़ने के कारण पंजाब के नंगल और श्री आनंदपुर साहेब के कई गांवों में पानी भर गया है. भांगड़ा डेम का जल स्तर 1677.703 पर पहुंच गया है. पोंग बाध से अधिक पानी छोड़ें जाने के बाद बेला, लुधिाड़ आदि में बाढ़ आ गई है. जहां करीब 80 लोग अब भा फंसे हुए हैं. प्रसाशन सभी मुस्तेती से तैनात हैं. आपको बता दें कि पंजाब और हिमाचल सरकार की तरफ से NDRF की टीमें लगातार पानी में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रही है.