Punjab News: मौजूदा स्थिति को देखते हुए पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां घोषित

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने गुरुवार को राज्यभर से मिल रही जानकारी तथा मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी तथा एडिड स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां रहेंगी

calender

Punjab News: पंजाब सरकार ने प्रदेश में बारिश और बाढ़ की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए सभी सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां 16 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी हैं. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर के दी है. उन्होंने कहा कि 17 जुलाई (सोमवार) से स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे. राज्य के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. कई जिलों में सेना और NDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। इससे पहले स्कूलों में पहले गुरुवार तक छुट्टी की गई थी.

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने गुरुवार को राज्यभर से मिल रही जानकारी तथा मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी तथा एडिड स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां रहेंगी. अब 17 जुलाई को सामान्य की तरह स्कूल खुलेंगे.

इस बीच शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंजाब के जिन स्कूलों में पानी भरा है, वहां से तुरंत प्रभाव से पानी निकालने का प्रबंध करके पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि आने वाले दिनों में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो.

आपको बता दें कि 3 दिन पहले शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है. पंजाब के कई जिलों में अभी भी भारी बारिश और बाढ़ की आशंका है. बीते दिन हुई बारिश ने पंजाब में तबाही मचाई हुई है. कई गांव जलमग्न हुए पड़े है. लोगों को अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है First Updated : Thursday, 13 July 2023