Punjab News: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पंजाब में भी भीषण ठंड से लोग परेशान हैं. भगवंत मान सरकार ने ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से पांच तक स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.
वहीं कक्षा 6 से लेकर 12 तक ही कक्षाएं सोमवार के दिन से 10 बजे से 3 बजे तक चलाने का आदेश दिया है. जैसा की आपको बता ही होगा कि भगंवत मान सरकार ने 31 दिसंबर को 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था.
इसके अलावा गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरक्षक ने आदेश जारी किया है कि गाजियाबाद में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. 15 और 16 जनवरी 2024 को स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. First Updated : Sunday, 14 January 2024