Punjab News: लुधियाना पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में किया ढेर

Punjab News: कारोबारी को धमकी देकर गैंगस्‍टर्स ने फिरौती मांगी थी और उसके बाद कारोबारी को गोली मारी थी. जिसमें दो बदमाशों की मौत हो गई है, जबकि पंजाब पुलिस का एक अफसर घायल हुआ है.

Punjab News: पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कारोबारी संभव जैन को धमकी देकर गैंगस्‍टर्स ने फिरौती मांगी थी और उसके बाद कारोबारी को गोली मारी थी. जिसमें दो बदमाशों की मौत हो गई है, जबकि पंजाब पुलिस का एक अफसर घायल हुआ है.

बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को हिरासत मे ले चुकी है. जानकारी मिलने पर पुलिस इन दोनों आरोपियों का पीछा कर रही थी. दोनों एक्टिवा में सवार थे. दोनों सहनेवाला रोड से गांव टिप्पा के जंगल में जा घुसे थे. पुलिस टीम भी पीछा करते वहां जा पहुंची. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. 

जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 10 मिनट तक दोनों तरफ से 17 राउंड गोली चली. आरोपियों की गोली से एएसआई सुखदीप घायल हो गए. उनके बाजू पर गोली लगी है. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में शुभम और संजीव कुमार की मौत हो गई है.

calender
29 November 2023, 09:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो