Punjab Accident News: मोगा में पराली से भरे ट्राले से टकराई बारातियों की कार, हादसे में दूल्हे सहित 4 लोगों की मौत

Punjab Accident News: फाजिल्का के गांव फौजा से लुधियाना के बद्दोवाल में दुल्हे की कार जा रही थी. जो पराली से भरे खड़े एक ट्राला से जा टकराई.

Punjab Accident News: पंजाब के मोगा स्थित अजितवाल कस्बे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, फाजिल्का के गांव फौजा से लुधियाना के बद्दोवाल में दूल्हे की कार जा रही थी. जो पराली से भरे खड़े एक ट्राला से जा टकराई. इस भयानक हादसे में दुल्हे 'सुखबिंदर सिंह' सहित 4 और लोगों की मौत हो गई. 

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Punjab Accident News
Punjab Accident News

इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 2 अन्य दी जगरांव के अस्पताल में मौत हो गई. बाकी 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद थाना अजितवाल के प्रभारी इंस्पेकटर गुलमेल सिंह ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही बताया है कि आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

calender
05 November 2023, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो