SYL Canal Dispute: SYL नहर विवाद को लेकर Punjab और Haryana आमने-सामने, क्या है SYL नहर विवाद?

पंजाब और हरियाणा के बीच SYL के मुद्दे पर लगातार कई सालों का घमासान चल रहा है. हरियाणा और पंजाब दोनों में हर चुनावी घोषणा पत्र में SYL किसी भी राजनीतिक पार्टी में प्राथमिकता पर ही रहा.

पंजाब और हरियाणा के बीच SYL के मुद्दे पर लगातार कई सालों का घमासान चल रहा है. हरियाणा और पंजाब दोनों में हर चुनावी घोषणा पत्र में SYL किसी भी राजनीतिक पार्टी में प्राथमिकता पर ही रहा. कई साल आए और चले गए, कई बार बैठकर हुई , कई बार कोर्ट के फैसले हुए लेकिन syl का निर्माण हो ना सका. इसी कड़ी में कल सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई हुई.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो