Punjab: पंजाब एक बार फिर से बाढ़ से बेहाल है. कई जिलों में गांव जलमग्न है जिसकी वजह से लोग घर की छतों पर रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसी आपदा में सीएस भगवंत मान ने कमान संभाली है. वह नाव लेकर लोगों को रेस्क्यू करने पहुंच गए हैं.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही भारी बारिश के चलते ''पोंग और भाकड़ा बांधों का जलस्तर'' ("Water level of Pong and Bhakra dams") बढ़ रहा है. इन बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद होशियारपुर , गुरदासपुर, रुपनगर और कपूरथला जिलों में हाहाकार मच गया है. बता दें कि होशियारपुर में बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने खुद सीएम मान नाव लेकर पहुंचे गए हैं.