Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर्स को सिंगापुर में ट्रेनिंग के बाद अब पंजाब सरकार ने प्रदेश के स्कूलों के हैडमास्टर्स को विशेष ट्रेनिंग के लिए IIM अहमदाबाद भेजने का फैसला लिया है. बता दें कि पंजाब की मान सरकार पंजाब के बच्चों की बेहतर शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
सिंगापुर में शिक्षकों की ट्रेनिंग के बाद पंजाब के सीएम भगवत मान ने प्रदेश के हैडमास्टर्स को IIM जैसे उपकृष्ट संसथान में ट्रेनिंग पर भेजने का फैसला किया है. सीएम मान ने 50 स्कूल के पहले हैडमास्टर्स के बैच को मुहाली से अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया है. इस मौके पर भगवत मान ने कहा - '' भले ही टीचिंग के नए तौर - तरिके हों या पंजाब के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को इसरो ले जाकर चंद्रयान - 3 की लाइव लॉन्चिंग दिखाना हो, वेकेशन कैंप लगाने हो या फिर अवकाश के समय में स्टूडेंट्स को सनु गतिविधियों में शामिल करना हो, पंजाब सरकार शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के लिए हर समय तत्पर है.