Punjab: बेंगलुरु में आयोजित ड्रग्स तस्करी और नेशनल सिक्योरिटी पर क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 1235 करोड़ रुपए की 9 हज़ार 298 किलो की ड्रग्स को जलाया गया है. आपको बता दें सोमवार , 17 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में उत्तरी राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें 9 राज्यों शामिल रहे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमित शाह के सामने सीमा पार से हो रही नशे की तस्करी के इस मुद्दे को उठाया. 

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब सरकार के बनने के बाद से नशे की रोकथाम करते हुए अब तक करीब 1000 किलो की हेरोइन पकड़ी गई है. जबकि दूसरी तरफ नशा तस्करी और बिक्री के मामलों में 22 हजार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.